स्कूल
आंध्र प्रदेश / 10वीं का रिजल्ट जारी, कुल 94.88% स्टूडेंट्स हुए पास
कुल 5,464 स्कूलों का 100% पासिंग परसेंटेज रहा, जबकि तीन स्कूलों में 0% रिजल्ट रहा
CBSE / 15 से 20 मई के बीच 12वीं के रिजल्ट, रीवैल्यूएशन शेड्यूल जारी
रिजल्ट के 5 दिन तक वेरिफिकेशन के लिए आवेदन
12th पास की है तो करियर सिलेक्शन में काम आएंगें यह टिप्स
किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन करने के बाद टारगेट बनाएं कि 24 साल के भीतर आपके हाथ में एक अच्छा करियर हो।
12th के बाद ड्रीम काॅलेज का रखें पूरा नॉलेज, री-वेल ऑप्शन भी करें ट्राय
रिजल्ट की टेंशन में जरूरी काम न भूलें। अगर उम्मीद से कम नंबर आते हैं तो री-वेल के लिए अप्लाय करें। एडमिशन के टाइम कॉलेज की पूरी इन्फॉर्मेशन रखें।
12वीं के बाद स्पोर्ट्स में खेलें या खिलाएं, इन डिफरेंट जोन में करें कॅरियर को रिफॉर्म
स्पोर्ट्स में मैदान के बाहर कॅरियर बनाने के लिए हर स्पोर्ट का डीप नॉलेज होना जरूरी है। इसके बाद किसी इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

12वीं के बाद कॅरियर या सबजेक्ट, स्विच करने से पहले खुद को करें स्ट्रॉन्ग
स्ट्रीम और जॉब दोनों ही बदलने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। ताकि बदलाव के बाद पॉजीटिव थिकिंग के साथ काम किया जा सके।
12th के बाद डिजीटल वर्ल्ड में कदम रखने से पहले हासिल करें ये स्किल
क्म्प्यूटर में डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस के अलावा कुछ कोर्स स्किल डेवलपमेंट के लिए भी होते हैं। जिन्हें करने के बाद स्टूडेंट्स डिजीटल वर्ल्ड में अलग मुकाम बना सकते हैं।
12वीं के बाद भी हैं कॅरियर बनाने के ढेर सारे ऑप्शन, इन कोर्सेस के लिए करें अप्लाई
12th के बाद साइंस स्टूडेंट अगर किसी और फील्ड में जाना चाहते हैं तो उनके लिए कई सारे ऑप्शन होते हैं। जो फील्ड चेंज करने के बाद भी मददगार होते हैं।
12th साइंस का बेस है कई जॉब्स के लिए इम्पोर्टेन्ट ग्रेजुएशन में कर सकते हैं स्पेशलाइजेशन
साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स इंडियन आर्मी, टेक्निकल फील्ड और इन्फॉर्मेशन जाॅब्स के लिए क्वालिफाइ होते हैं।
12th के बाद ग्रेजुएशन के साथ करें 5 क्रैश कोर्स अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी बनेगी प्लस पॉइंट
ग्रेजुशन के साथ किए जा सकने वाले ये शॉर्ट टर्म कोर्स पर्सनैलिटी को ग्रूम करते हैं। साथ ही भीड़ में एक अलग पहचान भी दिला सकते हैं।
