वेस्ट बंगाल बोर्ड: 10th का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) ने 10th का रिजल्ट आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा। पिछले साल का रिजल्ट 82.98% था। वहीं इस साल का ओवर ऑल 85.49 % रिजल्ट रहा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org पर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org पर जाएं।
- यहां पर 10th रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर सब्मिट करें ।
- सब्मिट करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
इतने स्टूडेंट्स ने दिए थे एग्जाम
- इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।
- इस बार पहली बार परीक्षा संथाली (ओल चिकी) स्क्रिप्ट में भी लिखे जा सकते थे। इस बार 832 विद्यार्थियों ने इस स्क्रिप्ट में परीक्षा दी।
-इस बार 6,21,000 लड़कियां और 4,81,555 लड़के एग्जाम में शामिल हुए थे।
पिछले साल 27 मई को घोषित हुआ था रिज्लट
- 2017 में रिजल्ट 82.98% रहा था। लड़कों का पास प्रतिशत 86.34 और लड़कियों का 79.62 रहा था।
एसएमएस से भी देख सकते हैं रिजल्ट
- अपना रोल नंबर WB10 rollno
- और भेजे 56070 पर
- एसएमएस के द्वारा फ्री रिजल्ट देखने के लिए www.exametc.com पर रजिस्ट्रेशन करें।

Next News
बिहार बोर्ड: 12thका रिजल्ट घोषित, 53% रहा पासिंग परसेंटेज
बोर्ड ने साइंस , कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है।
झारखंड बोर्ड: जल्द ही घोषित होंगे इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट
इस साल इंटर और मैट्रिक के एग्जाम के लिए 1490 सेंटर्स बनाए गए थे। जिसमें 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।