यूपीपीएससी ने निकाली टीचर्स की 10 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाय
एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड टीचर के 10768 पदों पर वैकेंसी निकाली है। टीचर जॉब के इंटरेंस्टेड कैंडिडेट्स 18 जून तक अप्लाय कर सकते हैं। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 04 जून से ऑनलाइन अप्लाय करने की प्रोसेस शुरू हुई है। आवेदन 14 जून की जगह 18 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। आयोग के मुताबिक अब 4 जून से 14 जून को ऑनलाइन फीस सबमिट करने तथा एग्जाम के लिए ऑनलाइन फार्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018 तक संशोधित की गई है। इस एग्जाम में कैंडिडेटस् की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए आयोग ने पहले निर्धारित 21 जिलों के अतिरिक्त 18 नए जिलों अर्थात कुल 39 जिलों में एग्जाम कराने का निर्णय लिया है। इस एग्जाम के लिए 10 लाख से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
पद का नाम: एलटी ग्रेड टीचर
पदों की संख्या: 10768
महिला टीचर- 5404 पद
पुरुष टीचर- 5364 पद
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: 21 से 40 साल तक। यानि उम्मीदवार का जन्मतिथि 02.07.1978 से पहले और 1.07.1997 के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान: 9,300-34,800 रुपये, ग्रेड पे 4800/- और अन्य भत्तों के साथ
आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये।
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जून 2018
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Next News
एम्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु जैसे कई सरकारी संस्थानों में निकली वैकेंसी
इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स इन संस्थानों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
सोलर चरखा मिशन में 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार, 27 जून से शुरू
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 27 जून को सोलर चरखा मिशन की शुरुआत करेंगे।