त्रिपुरा बोर्ड: 10th का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, त्रिपूरा। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(टीबीएसई) ने 12 जून (मंगलवार) को 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस साल का रिजल्ट 59.59% रहा जो पिछले साल से 7.79% कम है। इसा साल 10वीं के एग्जाम में 59 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
कब हुए थे एग्जाम
- 10वीं बोर्ड के एग्जाम 6 मार्च से 10 अप्रैल तक चले थे।
कितने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
- इस साल 10वीं के एग्जाम में 59,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
पिछले साल के आंकड़े
- साल 2017 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 67.38% था।
12वीं के रिजल्ट
- 22 मई के 12वीं साइंस के रिजल्ट घोषित हुए थे।
- 8 जून को आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट घोषित हुए थे।
- वहीं 23 मई को त्रिपुरी जेईई के रिजल्ट घोशित हुए थे।
- इस साल 12वीं में कुल 25,510 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे जिसमें से 4,000 स्टूडेंट्स साइंस के थे।
- साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 84.31% रहा था।
ऐसे देखें रिजल्ट
- स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर जाएं।
- 10th स्टेंडर्ड एग्जामिनेशन 2018 पर की लिंक 1 या 2 पर क्लिक करें।
- रोल नंबर का न्यूमेरिक डिजिट भरें।
- शो रिजल्ट पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

Next News
झारखंड बोर्ड : 10th का रिजल्ट घोषित, आंकड़ों में जाने कैसे रहे नतीजे
इस साल 10वीं के एग्जाम में 4 लाख 28 हजार 389 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसके लिए 954 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे।
एमपी बोर्ड : सरकारी स्कूलों में नए शिक्षा सत्र शुरू, तिलक लगाकर बच्चों ने किया प्रवेश
शिक्षा मंत्री विजय शाह ने ने देशभक्ति की भावना जगाने के लिए हाजिरी में यस सर के बजाय जय हिंद बोलने के आदेश दिए हैं।