महाराष्ट्र बोर्ड: 12th का रिजल्ट घोषित, 88.41% स्टूडेंट्स पास, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए है। इस साल 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं के एग्जाम दिए थे। जिसमें से 88.41% स्टूडेंट्स पास हुए है। एग्जाम महाराष्ट्र के 9 के डिविजन में पुणे, नागपुर, मुंबई, कोल्हापुर, कोंकण, लाथुर, अमरावती, नासिक और औरंगाबाद में हुआ था।स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस साल के आंकड़े
- ओलरॉल पासिंग परसेंटेज 88.41 रहा।
- साइंस स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 95.85%
- कामर्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 89.50%
- आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज78.96%
- इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36% और लड़को का 85.23% रहा।
कब हुए थे एग्जाम
- एग्जाम 21 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी।
कितने स्टूडेंस्ट हुए थे शामिल
- इस साल एग्जाम में 14,85,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 650,000 लड़कियां और 834000 लड़के थे।
- वहीं एसएससी के एग्जाम में 17,85,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
- सभी छात्रों में साइंस के 8,50,820, आर्ट्स के 4,79,863 स्टूडेंट्स और कॉमर्स के 3,66,756 स्टूडेंट्स हैं।
- वहीं, 57,693 छात्र-छात्राओं ने वॉकेशनल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
- पिछले साल एचएससी का पास पर्सेंटेज 87.14% था।
ऐसे करें चेक
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Next News
गुजरात बोर्ड: 10th का रिजल्ट घोषित, 67.50% रहा पासिंग पर्सेंटेज, ऐसे करें चेक
इस साल 10 लाख स्टूडेंट्स ने 10th बोर्ड के एग्जाम दिए थे।
राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
इस साल 12वीं के एग्जाम में 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 5.37 लाख स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम के थे।