IIM/ कैट 2019 आंसर-की में 6 दिसंबर तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज
एजुकेशन डेस्क। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(आईआईएम) ने 29 नवंबर 2019 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2019 का आंसर-की जारी किया था। जिसके बाद आईआईएम ने उम्मीदवार को आंसर-की में ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए लिंक एक्टीवेट कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को जारी किए गए आंसर-की में किसी प्रकार का ऑब्जेक्शन है, तो वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आप्पती दर्ज करा सकते हैं।
ऑब्जेक्शन रेज करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2019 है। प्रत्येक प्रश्न को चैलेंज करने के लिए 1000 रूपए आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को दो शिफ्ट में 156 शहरों के 374 सेंटर में किया गया था। परीक्षा के लिए 244169 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिसके रिजल्ट जनवरी 2020 में जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें ऑब्जेक्शन
- आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर डिटेल्स डाल कर लॉग-इन करें।
- आंसर-की में प्रश्न पर ऑब्जेक्शन रेज कर सही जवाब लिखें।
- आखिर में पेमेंट करें और सबमिट कर दें।

Next News
NEET 2020 आवेदन की फीस बढ़ी, सर्विस चार्ज और जीएसटी अलग से देना होगा
आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है
तेलंगाना/ लाइनमैन सहित 3025 पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
15 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी परीक्षा