IIIT दिल्ली के स्टूडेंट्स को 71 लाख सालाना का पैकेज, अब तक का सबसे बेस्ट
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर साइंस और इंलेक्ट्र्रॉनिक्स कोर्सेज के लिए मशहूर आईआईआईटी दिल्ली (IIIT-D) का प्लेसमेंट इस बार शानदार रहा। बी-टेक और एम-टेक कोर्सेज के स्टूडेंट्स को कंपनियों ने शानदार पैकेज के ऑफर दिए। एम-टेक सीएसई और एम-टेक सीबी कोर्स का प्लेसमेंट 100 शत-प्रतिशत रहा। बी-टेक सीएसई में 94%, बी-टेक ईसीई में 89 प्रतिशत और एम-टेक ईसीई में 84% प्लेसमेंट रहा। सबसे अच्छा पैकेज ऑफर 71 लाख रुपये का रहा जो कि एक बी-टेक स्टूडेंट को दिया गया।
सबसे कम पैकेज 14.78 लाख का रहा
- इस बार आईआईआई दिल्ली में कुल 106 कंपनियां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए पहुंची। औसत पैकेज 14.78 लाख रुपये का रहा।
कुल 446 कैंडिडेट्स को दिए गया ऑफर लेटर
- कुल 446 ऑफर दिए गए जिसमें से 235 ऑफर फुल टाइम जॉब और 211 ऑफर इंटर्नशिप के थे।
इन कंपनियों ने दी सबसे ज्यादा नौकरियां
- क्वॉलकॉम और गोल्डमैन सॉक्स ने सबसे ज्यादा नौकरियां ऑफर की। इसके अलावा टॉवर रिसर्च, टेराडेटा, डायनेमिक टेक्नोलॉजी, स्क्रे एनालिटिक्स, टेलस्ट्रा, अमेजन, एडोब, आईबीएम रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट, मिन्त्रा, डायरेक्ट आई, मैथ वर्क्स, सैनडिस्क, एनएक्सपी सेमीकन्डक्ट्स, एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ने काफी तादाद में जॉब ऑफर की।
इंटर्नशिप पर 1 लाख प्रतिमाह का स्टाइपेंड
- इंटर्नशिप स्टाइपेंड की बात करें तो सबसे अधिक स्टाइपेंड ऑफर 1 लाख प्रति माह का रहा। औसत स्टाइपेंड 25 हजार का रहा।

Next News
NIT में खत्म होगा पेपर वर्क, रिसर्च और प्रोजेक्ट की सॉफ्टकॉपी होगी सबमिट
डिजिटलाजेशन और ई-कैंपेनिंग के तहत इंस्टीट्यूट के इंट्रानेट पर अपलोड किए गए प्रोजेक्ट-थिसिस।
राजस्थान: वर्धमान महावीर अोपन यूनिवर्सिटी में बीएड सहित 10 कोर्स बंद
डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने जारी की 2022-23 तक के प्रोग्राम की सूची, मास्टर डिग्री के 27 में से 19 प्रोग्राम को मंजूरी