अपॉर्च्युनिटी/ पेंटिंग एंड स्केच सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन
एजुकेशन डेस्क। जूनियर कैटेगरी से दसवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स तथा सभी उम्र और योग्यता के लोगों के लिए पोयम, पेंटिंग, स्केच, और फोटो कॉन्टेस्ट आयोजित किए जा रहें हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पाेयम, पेंटिंग एंड स्केच काॅम्पिटिशन
कहां |
कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी स्मृति और दर्शन समिति पाेएम, पेंटिंग और स्केच काॅम्पिटिशन आयोजित करने जा रही है। कैंडिडेट्स को पोएम्स, पेंटिंग्स और स्केचेज के माध्यम से कस्तूरबा गांधी के योगदान के बारे में बताना होगा। काॅम्पिटिशन की थीम ‘कस्तूरबा गांधी -रचनात्मक परिवर्तनों की नेता और पोषणकर्ता’ निर्धारित की गई है। |
योग्यता | सभी उम्र और योग्यता के लोग आवेदन कर सकते हैं। |
क्या मिलेगा | प्रत्येक (पोएम, पेंटिंग और स्केच) के प्रथम तीन विजेताओं को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जनवरी, 2020 |
अधिक जानकारी के लिए देखें | https://bit.ly/2DTq3mJ |
यूथ आइज ऑन द सिल्क रोड्स फोटो काॅन्टेस्ट
कहां | यूनेस्को सिल्क रोड्स प्रोग्राम, यूनेस्को यूथ प्रोग्राम व इंटरनेशनल डिकेड फॉर द रैप्रोचमेंट ऑफ कल्चर्स द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिभागियों को सिल्क रोड से जुड़ी तीन थीम्सगैस्ट्रोनॉमी एंड फूड प्रॉडक्शन, ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स और म्यूजिक एंड डांस से जुड़ी फोटोग्राफ्स ऑनलाइन जमा करनी होगा। |
योग्यता | प्रतियोगिता को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी के तहत 14-17 साल की उम्र के आैर दूसरी कैटेगरी के तहत 18-25 साल की उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। |
क्या मिलेगा | प्रत्येक कैटेगरी के टॉप तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पहला स्थान हासिल करने वाले को, प्रोफेशनल कैमरा, दूसरा स्थान पाने वाले को सेमी-प्रोफेशनल कैमरा और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को स्टैंडर्ड मॉडल डिजिटल कैमरा दिया जाएगा। विजेताओं को आने-जाने का खर्च भी प्रदान किया जाएगा। |
आवेदन की अंतिम तिथि | 6 जनवरी, 2020 |
अधिक जानकारी के लिए देखें | https://unescosilkroadphotocontest.org/ |
कॉन्स्टीट्यूशन डे एस्से कॉन्टेस्ट
कहां | नई दिल्ली स्थित इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, केंद्र सरकार के लॉ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर ऑल-इंडिया एस्से कॉम्पिटिशन का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है। हर कैटेगरी में एस्से लिखने के लिए संविधान से जुड़े तीन अलग टॉपिक दिए गए हैं। इन टॉपिक्स पर जूनियर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 800 शब्दों में, सीनियर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 शब्दों में और ओपन कैटेगरी के तहत 1200 शब्दों में एस्से लिखना होगा । |
योग्यता |
|
क्या मिलेगा |
|
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 जनवरी, 2020 |
अधिक जानकारी के लिए देखें | https://bit.ly/2RjLYeO |

Next News
जापान / बीमार होने पर स्टूडेंट्स अपनी जगह रोबोट को क्लास में भेज सकेंगे
पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत टोक्यो के नजदीक तोमोबे हिगाशी स्पेशल सपोर्ट स्कूल से की गई
आरजीपीवी/ऑनलाइन होगा रिकॉर्ड का सत्यापन, अब नहीं लगेगा ज्यादा समय
ऑटोमेशन 2010 से अब तक पासआउट छात्रों के मामले में मिलेगी सुविधा।