BPSSC / सब-इंस्पेक्टर समेत 174 पदों पर भर्ती परीक्षा का फाइनल मेरिट लिस्ट जारी
एजुकेशन डेस्क। बिहार सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और एक्साइज सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2019 का फाइनल मार्क्स जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in. पर जाकर अपने मार्क्स और कट-ऑफ मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स 5 दिसंबर 2019 तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
9 जून 2019 को जारी किए गए रिजल्ट में 2600 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए थे। अगले राउंड, फिजिकल प्रोफिशियंसी टेस्ट (पीईटी) में 772 उम्मीदवार सफल रहे जिसमें से 482 मेल और 290 फीमेल उम्मीदवार थी। परीक्षा के जरिए 174 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जारी की गई फाइनल मेरिट लिस्ट, उम्मीदवार के प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा, पीएमटी और पीईटी के नंबर के आधार पर तैयार की गई है।
ऐसे करें स्कोर कार्ड डाउनलोड
- बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in. पर जाएं।
- होमपेज पर publication of Marks obtained by candidates in Preliminary and Mains written exam for Steno ASI and Excise Sub-Inspector की लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर डिटेल्स डाल कर सबमिट करें।
- इतना करते ही रिजल्ट और कट-ऑफ लिस्ट स्क्रिन पर दिखाई देने लगेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Next News
MP / आयोग ने पीएससी परीक्षा की बढ़ाई गई फीस को किया सामान्य, 59 नए पद जोड़े
पीएससी ने फीस कम कर अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए और अनारक्षित के लिए 500 रुपए फीस कर दी है
MP / राज्य सेवा परीक्षा के फिर बढ़ाए पद, अब 533 पदों पर होगी भर्ती
पहले जारी विज्ञापन में कुल 330 पद थे