असम बोर्ड: 10th का रिजल्ट घोषित, 54.45% स्टूडेंट्स पास; ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (एसईबीए) ने 10th बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिए है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org or ahsec.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल 10th बोर्ड में 1.75 लाख से ज्यादा स्टूडेंडट्स ने एग्जाम दिए थे। हालांकि बोर्ड ने अभी 12th का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। 12th का रिजल्ट 31 मई को घोषित होने की उम्मीद है।
ऐसे देखें रिजल्ट
- sebaonline.org या ahsec.nic.in पर जाएं।
- 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें।
कब हुए थे एग्जाम
- एग्जाम 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित हुए थे। असम बोर्ड 12वीं के नतीजे 31 मई को सुबह 11 बजे जारी करेगा।
- इस 101th एग्जाम में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंडट्स ने एग्जाम दिया था ।
इतने स्टूडेंट्स हुए पास
- एग्जाम देने वाले 1,75,976 स्टूडेंट्स में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
- इनमें से 31,562 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन , 41,195 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन और 22,956 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
कुल स्टूडेंट्स - 1,75,976
पास हुए स्टूडेंट्स - 95,813
फर्स्ट डिविजन - 31,562
सेकेंड डिविजन - 41,195
थर्ड डिविजन - 22,956
ये हैं टॉपर
1. रक्तिम भुयान ने 593 मार्क्स के साथ टॉप किया
2. दूसरे स्थान पर अबिनाश कालिता और प्रीतपाल बेजबरुहा रहे। दोनों के 592-592 मार्क्स हैं।
3. सुल्ताना अयिशाह सिद्दिकी, जिन्ती देवी और अर्बी चालिहा 591 मार्क्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
स्ट्रीम वाइस टॉपर
इंग्लिश मीडियम के टॉप 3 स्टूडेंट्स
1. रक्तिम भुयान (593)
2. अर्बी चालिहा (591)
3. ऋटिक श्याम सैकिया (590)
असमीज मीडियम के टॉप 3 स्टूडेंट्स
1. प्रीतपल बेजबरुहा (592)
2. सीमा क्वीन कश्यप (590)
3. देबाशीश भारद्वाज (590)

Next News
एमपी बोर्ड: 70% वाले स्टूडेंट्स को मिलेंगी सरकारी मदद, बन रहा रिकॉर्ड
स्टूडेंट्स जिनकी परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम है , उन्हें लैपटॉप के लिए मिलेंगें 25 हजार
गोवा बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित, 91.27% रहा सक्सेस रेट, ऐसे करें चेक
इस साल 19 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था जिसमें से लगभग 18 हजार स्टूडेंट्स पास हुए है।