MP Board से 12th पास स्टूडेंट्स काे रजिस्ट्रेशन के लिए डेटा भरने की जरूरत नहीं
एजुकेशन डेस्क, इंदौर। कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एमपी बोर्ड के डेटा को इस लिंक से जोड़ दिया है। यानी एमपी बोर्ड से 12वीं पास स्टूडेंट जब कियोस्क सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाने जाएंगे तो उन्हें नाम और रिजल्ट के अलावा अलग से अपनी विस्तृत डिटेल बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि एक क्लिक पर ही उनकी सारी जानकारी सामने आ जाएगी। हालांकि इसके बाद भी शासन ने यह निर्णय नहीं लिया है कि एमपी बोर्ड से पास स्टूडेंट्स को दस्तावेज सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि स्टूडेंट्स की सबसे ज्यादा फजीहत दस्तावेज सत्यापन के कारण ही होती है।
रजिस्ट्रेशन के लिए पहले ही दिन उमड़ी भीड़, कॉलेजों में भी हो रहे रजिस्ट्रेशन
गुरुवार से कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले ही दिन अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। कॉलेजों में भी स्टूडेंट इसके लिए पहुंच रहे हैं। लिंक 9 जून तक खुली रहेगी। वहीं 1 से 14 जून तक पीजी कोर्स (एमकॉम, एमए और एमएससी) के एडमिशन की लिंक भी खुली रहेगी।
ऑफलाइन एडमिशन की प्रक्रिया भी हुई शुरू, 36 कॉलेजों में सीधे मिलेगा एडमिशन ।
अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स का शेड्यूल
पहला चरण |
30 मई से 9 जून- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
दूसरा चरण |
22 जून- खाली सीट और कटऑफ लिस्ट |
तीसरा चरण |
7 जुलाई- खाली सीटों व कटऑफ लिस्ट जारी होगी |
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स का शेड्यूल
पहला चरण |
1 से 14 जून- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
दूसरा चरण |
27 जून- खाली सीटों व कटऑफ लिस्ट जारी होगी। |
तीसरा चरण |
1 जुलाई- खाली सीटों व कटऑफ लिस्ट जारी होगी |

Next News
स्टूडेंट्स टेक्निकल कोर्स में एक से ज्यादा कॉलेज में नहीं ले पाएंगे एडमिशन- डीटीई
इससे छात्र का आधार कार्ड नंबर डालते ही उसका पूरा रिकॉर्ड कंप्यूटर पर सामने आ जाएगा।
ऑनलाइन डिग्री कोर्स से स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन से जोड़ने की कोशिश
हालांकि अभी टेक्निकल कोर्सेस के लिए ऑनलाइन डिग्री की मान्यता नहीं दी गई है।